मुरैना: ट्रैक्टर को लेकर हुए विवाद भाई की गोली मारकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: ट्रैक्टर को लेकर हुए विवाद भाई की गोली मारकर हत्या


मुरैना, 11 सितम्बर (हि.स.)। जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को दो भाइयों के बीच ट्रैक्टर को लेकर विवाद इतना गहराया कि एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी। जिससे दूसरे भाई की मौत हो गई। घटना नूराबाद थाना क्षेत्र के दौरावली गांव की है। पुलिस ने हत्यारोपी भाई के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

बताया जाता है कि नूराबाद थाना क्षेत्र के दौरावली गांव निवासी कालू गुर्जर का अपने भाई कलुआ गुर्जर से ट्रैक्टर को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि कलुआ ने कालू को गोली मार दी ,जिससे उसकी मौत हो गई। उधर इस हत्याकाण्ड के बाद परिजनों ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की सोची और शव को जब अंतिम संस्कार के लिए परिजन लेकर जा रहे थे, तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुरैना पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। जहाँ डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story