मुरैना: उसैदघाट पर पुल तो चालू हुआ लेकिन नहीं बना पहुंच मार्ग

मुरैना: उसैदघाट पर पुल तो चालू हुआ लेकिन नहीं बना पहुंच मार्ग
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: उसैदघाट पर पुल तो चालू हुआ लेकिन नहीं बना पहुंच मार्ग


मुरैना, 18 नवंबर (हि.स.)। उसैद घाट पर चंबल नदी तक पहुंच मार्ग अभी तक नहीं बनने की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि चार पहिया वाहन रेत में फंस रहे हैं। उन्हें बड़ी मुश्किल से किसी अन्य वाहन से खींचकर निकाला जा रहा है। यह स्थिति मध्यप्रदेश की सीमा में है।

दरअसल, चंबल नदी पर बना उसैदघाट पांटून पुल से आवागमन पिछले दिनों ही प्रारंभ हुआ है। इस पुल से आवागमन तो चालू हो गया लेकिन मध्यप्रदेश की सीमा में चंबल नदी से सड़क तक पहुंच मार्ग हर साल बनाया जाता था वह अभी तक नहीं बना है। जिस वजह से चंबल नदी तक पहुंचने में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन दिक्कत हो रही है। स्थिति यह है कि वहां रेत में वाहन में फंस जाते हैं। खासकर कार आदि तो निकल ही नहीं पा रही है। कई बार तो उन्हें ट्रेक्टर से खींचकर निकाला जाता है।

गौरतलब है कि उसैदघाट पुल से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। इस पुल से होकर अंबाह-पोरसा क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीण पिनाहट, बाह, आगरा जाते हैं। उधर पिनाहट क्षेत्र के लोग भी प्रतिदिन मध्यप्रदेश की सीमा में आते हैं। इस पुल का संचालन लोक निर्माण विभाग आगरा उत्तरप्रदेश द्वारा किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story