मुरैना: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न


- आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुरैना में होगी सभा

मुरैना, 06 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवम्बर को मुरैना में होने वाले कार्यक्रम में हजारों की संख्या जिले से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसको लेकर सोमवार को मुरैना विधानसभा कार्यालय पर तैयारी बैठक जिला अध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में भाजपा विधानसभा संयोजक महेश मिश्रा, भाजपा मुरैना प्रत्याशी रघुराज कंषाना, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी, श्रीवल्लभ डण्डौतिया मुख्य रूप में उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना, महेश मिश्रा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने संबोधित किया।

बैठक में नेताओं ने कहा कि आप सभी अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी का सुझाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है और आपकी मांगों को भी पूरा किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने सभी को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज से ही लग जाए।

बैठक में संजय शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीना डण्डौतिया, निधि गुप्ता, भावना जालौन, ऊषा बांदिल, मुकेश जाटव, रामनाथ पिप्पल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू परमार, मंडल अध्यक्ष धीरज शर्मा, नितिन गुप्ता, अनूप जैन, पंजाब सिंह कुशवाह, दिनेश तोमर, नीरज भदौरिया, दीपक गुप्ता, संकल्प कुशवाह, धनीराम जाटव, संतोष शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story