मुरैना: भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा आरंभ
मुरैना, 14 मार्च (हि.स.)। जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क में गुरुवार को भागवत कथा शुरू हुई। कथा के आरंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा बैंड बाजो के साथ निकाली गई। जीवाजी गंज स्थित रामजानकी मंदिर से शुरू हुईं कलश यात्रा में महिलाएं एवं किशोरियां पीले वस्त्र धारण कर सिर पर मंगल कलश रख कर चल रहीं थीं। वहीं कलश यात्रा में भागवताचार्य पं.कान्हा सरकार रथ पर सवार होकर चल रहे थे।
भागवत कथा में परीक्षित की भूमिका अदा कर रहे गोपाल बंसल श्रीमद भागवत कथा की पुस्तक को सिर पर रख कर चल रहे थे। रामजानकी मंदिर से शुरू हुईं कलश यात्रा जीवाजी गंज होते हुए बिस्मिल संग्रहालय, पुराना बस स्टैंड से कथा स्थल जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान रास्ते में कलश यात्रा का नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।