मुरैना: विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया पौध रोपण
मुरैना, 11 जून (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को शनि मंदिर पहुंचकर पौधरोपण किया। विदित है कि प्रदेश सरकार द्वारा 5 से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कुंआ, पोखर, तालाव, नदी-नाले की साफ-सफाई और वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है। इसके तहत विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ऐंती में वृक्षारोपण किया और उपस्थित अधिकारियों से भी अपनी उपस्थिति में वृक्षारोपण कराया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मुरैना मोहर सिंह कंषाना, जिलाधीश अंकित अस्थाना, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह, जनपद सीईओ मुरैना महावीर जाटव, ईआरईएस आर.आर. सुमन, एसडीओ ईआरईएस ध्वनित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।