मुरैना: कृषि मंत्री कंषाना ने सीएम दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

मुरैना: कृषि मंत्री कंषाना ने सीएम दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: कृषि मंत्री कंषाना ने सीएम दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश


मुरैना, 30 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक फरवरी को मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने अधिकारियों की सर्किट हाउस पर बैठक ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री कंषाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मुरैना हैलीपेड से प्रस्थान कर न्यू कलेक्ट्रेट होते हुये बेरियर, केएस चौराहा, नैनागढ़ रोड़ से कृषि उपज मंडी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कृषि उपज मंडी में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत स्व-रोजगार से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री मुरैना से ही अनुपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के एक-एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। मंत्री कंषाना ने बताया कि न्यू कलेक्ट्रेट से लेकर नैनागढ़ रोड़ पर लगभग 8 से 10 मंच बीच में लगाये जायेंगे, जहां कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुष्पहारों से जोशीला स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभा स्थल के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचेगे, जहां मुरैना संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story