मुरैना: बाइक से घर जा रहे युवक के पेट मे घुसा सरिया, ग्वालियर रैफर
मुरैना, 29 मार्च (हि.स.)। बाइक से घर जा रहे एक युवक का शुक्रवार को संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। लेकिन इस दौरान सड़क किनारे लगा सरिया युवक के पेट में आरपार हो गया। जिस वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बागचीनी थाना क्षेत्र के झरुआपुरा गांव निवासी 27 वर्षीय शैलू पुत्र टीकाराम कुशवाह बैंगलुरू में काम करता है। होली पर वह घर आया हुआ था। विगत दिवस वह जौरा रिश्तेदारी में गया हुआ था। वहां से शुक्रवार की शाम के समय घर लौटकर आ रहा था। जब वह चिन्नौनी के पास बन रही पुलिया के पास आया, उसी समय सामने से आए वाहन की हेडलाइट की चकाचौध में शैलू का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक को लेकर निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसा। पुलिया में निकल रहा 20 एमएम का मोटा सरिया शैलू के पेट के दाहिने हिस्से से आरपार हो गया। मौके पर पहुंचे शैलू के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पेट से आरपार हुए सरिया को देखकर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने भी इलाज से हाथ खड़े कर दिए और घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहाँ ग्वालियर जेएएच अस्पताल में पेट में फंसा सरिया बाहर निकाला गया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।