राजगढ़ः प्रेमविवाह को लेकर चल रहे विवाद पर घर में लगाई आग, लाखों का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः प्रेमविवाह को लेकर चल रहे विवाद पर घर में लगाई आग, लाखों का नुकसान


राजगढ़, 10 जून (हि.स.)। खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में प्रेमविवाह को लेकर चल रहे विवाद पर गांव के ही बाप-बेटे सहित तीन लोगों ने गाली-गलौंज करते हुए घर को आग के हवाले कर दिया, जिससे गृहस्थी का सामान, अनाज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आगजनि में दो लाख से अधिक का नुकसान होना बताया है।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम गोकुलपुर निवासी जगदीश (40) पुत्र रतनलाल वर्मा ने बताया कि प्रेमविवाह को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात गांव का गजराज पुत्र बद्रीलाल, प्रकाश पुत्र बीरम और बद्रीलाल पुत्र भैरुलाल वर्मा घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने घर को आग के हवाले कर दिया, जिससे गृहस्थी का सामन, घर में लगे कबेलू-लकड़ी, अनाज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आगजनि से दो लाख से अधिक का नुकसान हो गया। बताया गया है कि फरियादी के भाई ने एक साल पहले आरोपितों के परिवार की लड़की से प्रेमविवाह किया था, जो उसे लेकर पचोर में निवासरत था। बीते रोज युवक अपने गांव गोकुलपुर आया था, इसी बात से खिन्न होकर आरोपितों ने गालियां देते हुए उसके घर में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 326(जी), 324(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story