राजगढ़ः आर्मी वाहन-बस और कार की आमने-सामने से भिड़ंत, एक की मौत, दस से अधिक घायल
राजगढ़, 13 मई(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर कुरावर थाना क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में सोमवार सुबह धागा फैक्ट्री के सामने आर्मी वाहन, कमला बस और कार में भीषण भिडंत हो गई। हादसे में बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दस से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं, जिनमें बस चालक और आर्मी वाहन चालक की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया।
जानकारी के अनुसार आर्मी वाहन और कार भोपाल से ब्यावरा की तरफ जा रही थी वहीं कमला बस ब्यावरा से भोपाल की तरफ जा रही थी। औधोगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में धागा फैक्ट्री के सामने तीनों वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई, जोरदार टक्कर में तीनों वाहन बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस क्लीनर ओम निवासी गुना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में दस से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें बस और आर्मी वाहन के चालक की हालत गंभीर बताई गई है। प्रथम दृष्ट्या में हादसे की बजह आर्मी वाहन का टायर फटना बताया गया है, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गए। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।