राजगढ़ः आयशर ट्रक से साढ़े छह लाख से अधिक का गांजा जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ः आयशर ट्रक से साढ़े छह लाख से अधिक का गांजा जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः आयशर ट्रक से साढ़े छह लाख से अधिक का गांजा जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 3 मई (हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार अलसुबह ग्राम कोलाखो (बिसोनिया) स्थित पदमसिंह के खेत के नजदीक से आयशर ट्रक को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें पैकेटों में रखा 66 किलो 200 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत छह लाख 62 हजार रुपये बताई गई है। वहीं मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपित अंधेरे का फायदा लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

थानाप्रभारी राधिका भगत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोलाखो (बिसोनिया) स्थित पदम राजपूत के खेत के समीप से आयशर ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीबी 0953 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में बंद पैकेटों में रखा 66 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने मौके से राहुल (20)पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी कोलाखो को गिरफ्तार किया जबकि पीरु उर्फ वीरु पुत्र मेहरवानसिंह राजपूत निवासी ढ़ावली थाना खिलचीपुर अंधेरे का फायदा लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 15 लाख रुपये कीमती आयशर ट्रक व छह लाख 62 हजार रुपये कीमती 66 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया।

पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि रिश्ते में जीजा लगने वाले वीरु के साथ वह मादक पदार्थ उड़ीसा से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी राधिका भगत, एसआई कर्मवीरसिंह, राहुल रघुवंशी, शिवराज मीना, बब्बन ठाकुर, एएसआई डीपी शर्मा, करतारसिंह भिलाला, प्रआर.सूरज, सतीश त्यागी, आशीष दुबे, मांगीलाल लोधा, महेशकुमार जाटिया, विनोद, आर.कृष्णकांत, सचिन, रामस्वरुप सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story