राजगढ़ः ट्रक से 80 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
राजगढ़, 30 अक्टूबर (हि.स.)। माचलपुर थाना पुलिस ने रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर हाइवे से लगे ग्राम गोघटपुर बैरियर के समीप से एक आयशर ट्रक से इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की 640 पेटी बरामद की है, जिनकी कीमत 80 लाख 40 हजार रुपए बताई गई है। वहीं मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार हाइवे से लगे ग्राम गोघटपुर बैरियर के समीप रविवार देर रात घेराबंदी कर आयशर ट्रक क्रमांक एनएल 01 के 9864 को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें भूसा के बोरों के पीछे छिपी इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की 640 पेटी मिली, वहीं मौके से लक्ष पुत्र सतीश शर्मा निवासी बसाड़ा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 80 लाख 40 हजार रुपये कीमती अंग्रेजी शराब व 35 लाख रुपये कीमती ट्रक जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।