दमोह : रतनजोत के बीज खाने से दर्जन से अधिक बच्चे बीमार

WhatsApp Channel Join Now


दमोह, 15 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले हटा तहसील के ग्राम बिजोरी पाठक में रतन जोत के बीज खाने से बुधवार को एक दर्जन से अधिक बच्चों की हालतबिगड़ गयी। सूचना मिलते ही बच्चों को हटा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चों का इलाज जारी है।

ज्ञात हो कि रतनजोत का बीज जहरीला होता है, लेकिन खाने में स्वादिष्ट होने पर बच्चों के द्वारा इसको खाने की जानकारी लगातार आती रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हंसा वैष्णव

Share this story