अनूपपुर: जिले की तीनों विधानसभा में पांच लाख से अधिक मतदाता 699 मतदान केन्द्रों में करेंगे वोटिंग
17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
अनूपपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 17 नवम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। जिले की तीन विधानसभा अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में5 लाख 29 हजार 156 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 2 लाख 66 हजार 291 पुरुष तथा 2 लाख 62 हजार 855 महिला मतदाता तथा 10 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। वहीं कोतमा विधानसभा में एक लाख 50 हजार 365 मतदाता, जिसमें 75 हजार 907 पुरुष तथा 74 हजार 452 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता शामिल हैं। अनूपपुर विधानसभा में एक लाख 78 हजार 311 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 90 हजार 275 पुरुष तथा 88 हजार 33 महिला मतदाता तथा 3 अन्य मतदाता शामिल हैं। पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 2 लाख 480 मतदाता जिसमें एक लाख 109 पुरुष तथा एक लाख 370 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता शामिल हैं।
699 मतदान केन्द्र, 3072 मतदान कार्मिकों की तैनाती
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 699 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 के रूप में 3072 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त रूप से मतदान दल का 10 प्रतिशत रिजर्व दल के रूप में मतदान कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
26 आदर्श मतदान केन्द्र
जिले में 26 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमे कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 5, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
45 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दिवस पर जिले में 45 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं। कोतमा विधानसभा में 15, अनूपपुर विधानसभा में 20 तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 10 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।
235 मतदान केन्द्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दिवस पर जिले में 235 मतदान केन्द्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है। जिनमें कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 45, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 100 तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 90 मतदान केन्द्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है।
70 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति
निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 70 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें 70 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस मोबाइल पार्टी की भी तैनातगी की गई है। कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18 सेक्टरों में 18 सेक्टर अधिकारी, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 सेक्टरों में 22 सेक्टर अधिकारी तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 30 सेक्टरों में 30 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन को सुव्यवस्थित संपन्न कराने सुरक्षा बल की रहेगी सख्त व्यवस्था
विधानसभा निर्वाचन 2023 में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्त व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी मतदान केन्द्र स्तर पर सुरक्षा बलों की सख्त व्यवस्था की गई है। जहां 70 निर्वाचन सेक्टरों में सेक्टर अधिकारियों के साथ 2 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 10 कम्पनियां जिले में तैनात की गई है। 620 बिहार पुलिस के जवान भी जिले की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। निर्वाचन के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल के साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) थाना स्तर पर बनाई गई है। कन्ट्रोल रूम स्थापित कर विशेष सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों का सतत् भ्रमण कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। जिले में बनाए गए 699 मतदान केन्द्रो में विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनातगी की गई है। एसएसटी में 27 व एफएसटी में 9 पुलिस अधिकारी की ड्यिूटी सुनिश्चित की गई है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी होगी सख्त
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाए गए चेकपोस्ट में विशेष निगरानी और जांच की कार्यवाही की जाएगी। सभी वाहनों की जांच तैनात अमले द्वारा की जाएगी। सभी चेकपोस्टों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।