विदिशाः रोजगार मेले में 450 से अधिक उम्मीदवारो का चयन हुआ
विदिशा, 14 फरवरी (हि.स.)। जिला स्तरीय रोजगार मेले में बुधवार को तीस कंपनियों ने सहभागिता निभाई और उनके द्वारा पंजीकृत उम्मीदवारो में से 450 का चयन विभिन्न पदो के लिए किया गया। एसएटीआई के परिसर में आयोजित रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए विदिशा विधायक मुकेश टण्डन ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा युवाजनो को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया हो इन्ही उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है।
विधायक टण्डन ने इस प्रकार के रोजगार मेलो की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए अधिक से अधिक आयोजन करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियों में जिले के युवाजनों को रोजगार के जो अवसर मिल रहे हैं, उससे उनके आगे बढने के मार्ग प्रश्स्त होंगे। उन्होंने युवाजनों से आव्हान किया कि वे जिन कंपनियों में ज्वाइन करेंगे वहां अपनी छवि को निखारे ताकि जिले की प्रसिद्धी में वृद्धि हो। उन्होंने सीख देते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा नही होता हम धीरे-धीरे अपने प्रयासों से शिखर तक पहुंच सकते हैं।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि युवाजनों को जिले में ही रोजगार के संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिए राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण के संयुक्त समन्वय से आईटीआई के माध्यम से रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आयोजन में शामिल युवाओं से कहा कि वे शासन की जनकल्याणकारी स्वरोजगारमुखी योजनाओं की ओर भी अग्रसर हो।
कलेक्टर ने कहा कि ऐेसे युवा जो किन्ही कारणों से चयनित होेने से वंचित हो जाते है वे हताश ना हो। शासन की अनेक रोजगारमुखी योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं रोजगारमुखी बनें। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्बोधित किया गया।
स्टॉलों का निरीक्षण
रोजगार मेला परिसर में विभिन्न कंपनियों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का विधायक मुकेश टण्डन, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से स्टॉलो का निरीक्षण किया गया और कंपनियों के द्वारा युवाजनों को मुहैया कराए जाने वाले रोजगार अवसरों की जानकारियां संवाद के दौरान जानी है।
3547 ने पंजीयन कराया
मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड भोपाल के संयुक्त समन्वय से शासकीय आईटीआई विदिशा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में तीस से अधिक कंपनियो के द्वारा सहभागिता निभाई गई। वहीं 3547 उम्मीदवारो द्वारा ऑन लाइन आफ लाइन पंजीयन कराया गया था रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाजनों को शासन की रोजगारमुखी योजनाओं की भी जानकारियां दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।