ग्वालियरः कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से होगी खाद वितरण, समर्थन मूल्य पर खरीदी आदि की मॉनीटरिंग
- कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
ग्वालियर, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले में किसानों को उपलब्ध कराई जा रही खाद के साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदी और आम उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जा रहे खाद्यान्न की मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए कंट्रोल कमाण्ड सेंटर से की जाएगी। किसानों एवं आम उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो, इसके लिये कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने यह व्यवस्था प्रारंभ की है।
कलेक्टर ने रविवार को कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, एडीएम टीएन सिंह, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य दुकानों के नवीनीकरण का कार्य हर हाल में 30 नवम्बर तक पूर्ण किया जाए। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में शतप्रतिशत दुकानों का नवीनीकरण हो, इसके साथ ही जो दुकानें नहीं खुलती हैं उनकी प्रतिभूति राशि जब्त करने की कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को भी कहा कि उचित मूल्य दुकानों के नवीनीकरण के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें।
कलेक्टर ने किसानों को उपलब्ध कराई जा रही खाद के संबंध में कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों को खाद की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिये फुटकर विक्रेता, थोक विक्रेता समितियों और डबल लॉक केन्द्रों के निरीक्षण की व्यवस्था की जाए। इसके लिये अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में दल गठित कर नियमित निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। गठित टीमों द्वारा की गई कार्रवाई की मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर से भी की जायेगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसानों को खाद वितरण में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। वितरण व्यवस्था में कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न खरीदी की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में निर्धारित केन्द्रों पर समय रहते सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएँ। इसके साथ ही खरीदी केन्द्र, खाद वितरण केन्द्रों पर पेंट से शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को अंकित कराया जाए।
मतगणना के संबंध में अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की मतगणना के संबंध में भी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रमुख प्रशिक्षक एमबी ओझा ने मतगणना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि मतगणना का कार्य बहुत जवाबदारी का कार्य है, इसे पूर्ण गंभीरता से किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।