मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर में हुआ भव्य स्वागत

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर में हुआ भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर में हुआ भव्य स्वागत


इन्दौर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को एक दिवसीय भ्रमण पर हेलिकॉप्टर द्वारा इंदौर आए। इंदौर आगमन पर उनका स्कीम नंबर 136 में बने हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़ तथा गोलू शुक्ला, गौरव रणदीवे, घनश्याम नारोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन नीरज मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद, संभागायुक्त मालसिंह, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इंदौर में कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना हुए। उनके साथ विधायक कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट भी भोपाल गए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वर्ण पदक विजेता श्रुति हजेला का सम्मान किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार अपने इंदौर प्रवास के दौरान हेलीपैड पर एशियन चैंपियनशिप में घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रुति हजेला को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सम्मान स्वरूप श्रुति हजेला को शॉल-श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story