मप्र विस चुनाव: मोदी सरकार किसानों तक खाद पहुंचाने में विफल हो रही है: गुरदीप सिंह सप्पल
भोपाल, 9 नवंबर (हि.स.)। अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सदस्य कार्य समिति गुरदीप सिंह सप्पल ने गुरुवार को राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश की वित्त मंत्री भोपाल में थी और उन्होंने गुडविल, गुड गवर्नेंस और 5-जी की बड़ी-बड़ी बातें मोदी गवर्नमेंट के लिए कही है। गुरदीप सिंह सप्पल ने तंज कसते हुए कहा कि आज का ही अखबार उठा कर देखें तो हमने 5-जी की सफलता को देखा, हमने देखा कि कैसे मोदी सरकार खाद को किसानों तक पहुंचने में सफल हो रही है।
गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि खाद के बैग पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो का होना, जिस वजह से निर्वाचन आयोग ने इसकी अनुमती नहीं दी है। मोदी सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए लाखों किसानों को मुसीबत में डाल दिया है। श्री सप्पल ने कहा कि यह कैसा गुड गवर्नेंस है, जब रबी के मौसम में किसानों को सबसे ज्यादा खाद की जरूरत है, तब खाद्य किसानों तक पहुंचने में विफल क्यों है? उन्होंने कहा कि खाद की बोरी के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है, जिसको चुनाव के समय इलेक्शन कमिशन भी उपयोग करने से मना करता है जिससे आज यही फोटो किसानों को खाद उपलब्ध करने में आड़े आ रही है। देश की वित्त मंत्री ने भोपाल में आकर शिवराज सिंह चौहान के गुड गवर्नेंस, शिवराज सिंह चौहान के कामों की कोई बात नहीं कही।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।