मप्रः परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत एलटीटी सर्जन को दिए गए आधुनिक लैप्रोस्कोप
भोपाल, 1 जुलाई (हि.स.)। मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास ने सोमवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत महिला नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों रायसेन, राजगढ़, अशोकनगर, आगर-मालवा, सतना, रतलाम, डिडौरी, खरगौन, पन्ना, रीवा, ग्वालियर, भोपाल एवं इंदौर के एल.टीटी सर्जन को आधुनिक एवं उपयोग में आसान लैप्रोस्कोप प्रदान किये गये।
इस अवसर पर मिशन संचालक प्रियंका दास ने कहा कि इन आधुनिक लैप्रोस्कोप से महिला नसबंदी में आने वाली जटिलता पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण किया जाना संभव होगा। नये सर्जन भी इन लैप्रोस्कोप का उपयोग भलीभांति कर सकेंगे। आधुनिक लेप्रोस्कॉपी उपकरण से सर्जरी में कम समय लगता है साथ ही सर्जरी उपरांत हितग्राही की रिकवरी भी जल्दी होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।