भोपाल: सूखी सेवनिया स्टेशन पर रेलवे-एनडीआरएफ ने किया राहत कार्यों का अभ्यास

भोपाल: सूखी सेवनिया स्टेशन पर रेलवे-एनडीआरएफ ने किया राहत कार्यों का अभ्यास
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: सूखी सेवनिया स्टेशन पर रेलवे-एनडीआरएफ ने किया राहत कार्यों का अभ्यास


भोपाल, 23 फ़रवरी (हि.स.)। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भोपाल रेल मंडल और एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को सूखी सेवनिया स्टेशन पर दुर्घटना राहत एवं बचाव कार्यों का संयुक्त अभ्यास किया।

शुक्रवार को को सूखीसेवनिया रेलवे स्टेशन की गुड्स साईडिंग में डिजास्टर मैनेजमेन्ट की तैयारियों को परखने हेतु एक ज्वाइंट फुल स्केल एक्सरसाईज़ की गई, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक देवाषीष त्रिपाठी एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जबलपुर प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों तथा एनडीआरएफ के चीफ रवि सिंह के नेतृत्व मे एनडीआरएफ की टीम ने भाग लिया।

इस एक्सरसाईज़ में दो कोचो को जिसमें एक एसी-2 टायर कोच तथा एक जीएस कोच को लेकर दुर्घटना का दृश्य बनाया गया। एसी कोच को डिरेल किया गया, तथा जीएस कोच को उसके उपर रखा गया, इन कोचों में रेलवे के सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों एवं सिविल डिफेंस के सदस्यों को घायल एवं हताहत यात्रियों के रूप में रखा गया था। दुर्घटना राहत एवं बचाव अभ्यास की शुरुआत 12.10 बजे हुई जब गार्ड द्वारा सूखीसेवनिया स्टेशन को सूचना दी गई कि एक यात्री गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है, सूखी सेवनिया स्टेशन मास्टर ने तुरंत यह सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी एवं कंट्रोल रूम ने हूटर (सायरन) बजा कर भोपाल रेलवे स्टेशन की दुर्घटना राहत गाड़ी एवं चिकित्सा यान को सूखीसेवनिया स्टेशन के लिये रवाना किया। दुर्घटना राहत गाड़ी के आते हो रेलवे एवं एनडीआरएफ ने संयुक्त रूप से खिड़कियों को काटकर, एसी कोच की खिड़कियों के कॉच को तोड़कर एवं छत को काटकर यात्रियों को रस्सी एवं स्ट्रेचर की सहायता से बाहर निकाला, यहाॅ पर यह उल्लेखनीय है कि बोगी के नीचे फंसे यात्रियों को एयरबैग से लिफ्ट करके निकाला गया, दुर्घटना राहत चिकित्सा यान के साथ आई डॉक्टरों की टीम ने घायल यात्रियों को उपचार देने एवं एंबुलेंस से अस्पताल रवाना करने का अभ्यास किया, एसडीआरएफ के चीफ चेतन कन्नौजी भी अपनी टीम के साथ इस अभ्यास में उपस्थित हुये।

स्टेशन से सूचना प्राप्त होते ही सिविल प्रशासन भी सक्रिय हो गया एवं कुछ ही देर में जीआरपी थाने और सूखसेेवनिया थाने के इन्चार्ज अपने-अपने कान्सटेबलों सहित, तहसीलदार, पटवारी, सरपंच इत्यादि सिविल अथार्टीज़ का पार्टिसिपेशन हुआ एवं इनके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर संयुक्त अभ्यास में भाग लिया। जे.पी हास्पिटल के डाक्टरों एवं उनकी मेडिकल टीम, रेडक्राॅस संस्था के डाॅक्टरों एवं उनकी मेडिकल टीम, 108 एंबुलेंस तथा स्थानीय डॉक्टर भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा उनकी सहभागिता भी इस संयुक्त अभ्यास में हुई।

मंडल रेल प्रबंधक भोपाल एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जबलपुर ने माॅक अभ्यास के बाद में एनडीआरएफ के उपकरणों का निरीक्षण किया एवं रेलवे की दुर्घटना राहत गाड़ी का भी निरीक्षण किया तथा भाग लेने वाले सभी सदस्यों से भेंट की। इस संयुक्त अभ्यास में रेलवे द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से पूरे दुर्घटना स्थल की वीडियोग्राॅफी भी की गई।

इस फुल स्केल एक्सरसाइज के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक देवाषीष त्रिपाठी तथा भोपाल मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी, डॉक्टर्स, रेल इंजीनियर्स, सुपरवाइजर्स, सांस्कृतिक एकेडमी के कलाकार एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। पूरे अभ्यास के दौरान सभी विभागों के बीच सामंजस्य का कार्य वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवीन्द्र शर्मा ने किया। संयुक्त दुर्घटना अभ्यास का समापन सफलता पूर्वक 13.00 बजे संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story