मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक रमेश मेंदोला के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक रमेश मेंदोला के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक रमेश मेंदोला के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि


भोपाल, 20 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला के निवास नंदानगर पहुंचकर उनके पिता चिंतामणी मेंदोला के निधन पर शोक जताया। मुख्‍यमंत्री ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्व. चिंतामणी मेंदोला द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए किये गये कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story