सिवनीः विधायक दिनेश राय ने दिखाई संवेदनशीलता, सड़क दुर्घटना में घायल दंपत्ति व बच्चे को पहुँचाया अस्पताल

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः विधायक दिनेश राय ने दिखाई संवेदनशीलता, सड़क दुर्घटना में घायल दंपत्ति व बच्चे को पहुँचाया अस्पताल


सिवनी, 07 दिसंबर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय ने रविवार को मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल दंपत्ति व उनके बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुँचाया।

विधायक के मीडिया प्रभारी ने रविवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के समय बरेली से उदयपुरा मार्ग के बीच हाईवे पर दुपहिया वाहन सवार एक दंपत्ति एवं उनका बच्चा दुर्घटना का शिकार हो गया था। घटना स्थल से गुजर रहे विधायक दिनेश राय ने बिना विलंब किए सभी घायलों को अपने निजी वाहन में बैठाकर उपचार हेतु बरेली (रायसेन) स्थित शासकीय अस्पताल पहुँचाया।

अस्पताल पहुँचकर विधायक ने घायलों को भर्ती कराया और उनकी प्राथमिक उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके बाद वे अपने निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story