मंदसौर: कृषि उपज मण्डी की अव्यवस्थाओं से नाराज विधायक ने दिए मंडी सचिव निर्देश

मंदसौर: कृषि उपज मण्डी की अव्यवस्थाओं से नाराज विधायक ने दिए मंडी सचिव निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: कृषि उपज मण्डी की अव्यवस्थाओं से नाराज विधायक ने दिए मंडी सचिव निर्देश


मन्दसौर, 13 जून (हि.स.)। विधायक विपिन जैन गुरुवार को कृषि उपज मण्डी मंदसौर में औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे। उन्होंने मण्डी परिसर का पैदल भ्रमण किया तथा वहां व्याप्त अवस्थाओं को दूर करने के लिये मण्डी सचिव पर्वतसिंह सिसौदिया को निर्देश दिये। इस दौरान दशपुर मण्डी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर, सचिव नरेन्द्र जैन अन्ना सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं किसान भी मौजूद थे।

काफी समय से कृषि उपज मण्डी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक जैन को शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर गुरूवार को उन्होंने मण्डी पहुंचकर निरीक्षण किया। विधायक ने मण्डी में पसरी गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा मण्डी सचिव को साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आने वाली बारिश में किसानों की फसलों की सुरक्षा के संबंध में भी मण्डी सचिव से जानकारी ली। जैन ने कहा कि दूर-दूर से किसान मण्डी में अपनी फसले लेकर आते है ऐसे में उनकी फसलें बारिश के पानी में भीगे नहीं और खराब न हो इसके पुख्ता इंतजाम मण्डी समिति करें।

जैन ने निरीक्षण के दौरान किसानों एवं व्यापारियों से भी चर्चाकर उनकी समस्याएं सुनी। व्यापारियों ने बताया कि मण्डी में असामाजिक तत्वों के कारण कई घटनाएं हो चुकी है ऐसे तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी है जिस पर विधायक जैन ने मण्डी सचिव को तत्काल ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने मण्डी में कैमरे, गार्ड की संख्या बढ़ाने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अषोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story