मंदसौर: निर्माण कंपनी के लिखित आश्वासन पर उज्जैन-गरोठ फोर लेन पर धरना हुआ समाप्त

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: निर्माण कंपनी के लिखित आश्वासन पर उज्जैन-गरोठ फोर लेन पर धरना हुआ समाप्त


मंदसौर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के शामगढ़ में निर्माणाधीन उज्जैन गरोठ फोर लेन सड़क पर शामगढ नगर की कनेक्टिविटी की मांग के लिए चल रहा धरना प्रदर्शन दो दिन बाद मंगलवार को समाप्त हो गया। सड़क निर्माण कर रही एमकेसी कंपनी के अधिकारियों ने लिखित में आश्वासन दिया कि जिस जगह से कनेक्टिविटी की मांग की जा रही है। उस हिस्से में अगले 30 दिनों तक कंपनी कोई निर्माण नहीं करेगी। इसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने धरने को समाप्त कर दिया।

गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से उज्जैन गरोठ फोर लेन मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क मार्ग पर शामगढ नगर को नही जोड़ा गया है। नगर वासियों के कहना है कि नगर की 40 हजार से ज्यादा आबादी है। सभी ट्रेनों का स्टॉपेज है। आसपास के करीब 80 गांवों के लिए शामगढ सेंटर है इसके बाद भी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शामगढ को कनेक्टिविटी नहीं दी गई। अब फोर-लेन हाईवे पर भी शामगढ को कनेक्टिविटी नही दी जा रही। इससे नाराज नगरवासियों ने रविवार से निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सोमवार को नगर बन्द रख विरोध दर्ज करवाया वही आज निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने 30 दिनों तक कनेक्टिविटी वाले हिस्से में निर्माण निर्माण कार्य नहीं करने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झालोया / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story