भोपालः मिशन परिवार विकास पखवाड़े की हुई शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 1 फरवरी (हि.स.)। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को मिशन परिवार विकास पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह पखवाड़ा 15 फरवरी तक मनाया जाएगा। जिसमें जन समुदाय में परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के संबंध में जागरूकता लाई जाएगी। पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा नसबंदी, आईयूसीडी, अंतर इंजेक्शन, ओरल पिल्स, छाया गोली, निरोध के उपयोग के लिए हितग्राहियों को जानकारी देकर प्रेरित किया जा रहा है।

पखवाड़े में सास बहू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलनों में परिवार नियोजन की आवश्यकता एवं उसके साधनों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही विवाह के दो साल बाद पहला बच्चा, पहले बच्चे के जन्म के 3 साल बाद दूसरा बच्चा एवं दो बच्चों के बाद नसबंदी करवाने संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नसबंदी करवाने के इच्छुक दंपतियों की सूची तैयार कर नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में आयोजित नसबंदी शिविरों में नसबंदी करवाई जाएगी। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत भोपाल जिले में इस साल 8 हजार से अधिक नसबंदी की जा चुकी हैं। साथ ही 6 हजार 500 से ज्यादा पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी एवं अंतरा इंजेक्शन भी लगाए जा चुके हैं। महिला एवं पुरुष नसबंदी की सेवा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन दी जा रही है। साथ ही अंतरा इंजेक्शन भी प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।

सिविल अस्पताल डॉ. कैलाशनाथ काटजू में एलटीटी, सीटीटी, एलएससीएसटीटी सहित परिवार नियोजन के सभी अस्थाई साधनों की सेवा प्रतिदिन दी जा रही है। सिविल अस्पताल बैरागढ़ में परिवार नियोजन के सभी स्थाई एवं अस्थाई साधन सेवाएं प्रतिदिन उपलब्ध है। संस्था में एलटीटी सुविधा निश्चित दिवस सेवाओं के अंतर्गत दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नसबंदी एवं अस्थाई साधनों की सुविधा एम्स चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, गैस राहत चिकित्सालय, खुशीलाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कस्तूरबा चिकित्सालय एवं चिन्हित निजी चिकित्सा संस्थाओं में भी दी जा रही है। सुल्तानिया जनाना चिकित्सालय एवं इंदिरा गांधी गैस राहत चिकित्सालय में प्रतिदिन महिला नसबंदी हो रही हैं। इसके अतिरिक्त फिक्स्ड डे सर्विसेज के तहत सिविल अस्पताल बैरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार ,जवाहरलाल नेहरू गैस राहत चिकित्सालय, कस्तूरबा चिकित्सालय में निर्धारित दिवसों में नसबंदी ऑपरेशन किए जा रहे हैं। साथ ही विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सा संस्थाओं में भी नसबंदी की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

भोपाल की 24 निजी स्वास्थ्य संस्थाएं नसबंदी हेतु चिन्हित हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डा. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी बस्ती क्षेत्र में परिवार कल्याण के अस्थाई साधनों की सुगम एवं निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से माला एन, छाया गोलियां, कंडोम और प्रेगनेंसी टेस्ट किट उपलब्ध करवाई जाती है।अंतरा इंजेक्शन एवं छाया गोलियों की उपलब्धता उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक है। स्थायी साधनों के साथ साथ अस्थाई साधनों में कंडोम, माला एन, छाया गोलियां, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क उपलब्ध है। मिशन परिवार विकास पखवाड़े में नवविवाहित दंपतियों एवं दो बच्चे वाले दंपतियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम की जानकारी देने के प्रयास विशेष रूप से किए जा रहे हैं। जिससे कि वे परिवार कल्याण कार्यक्रम में सही समय पर सक्रिय भूमिका निभा सकें। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में पुरुष नसबंदी करवाने पर 3 हजार, प्रसव पश्चात महिला नसबंदी पर 3 हजार, अंतराल नसबंदी (पोस्ट अबॉर्शन) करवाने पर 2 हजार, पीपीआईयूसीडी लगवाने पर 300 एवं अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर 100 रुपए की क्षतिपूर्ति हितग्राही को दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story