राजगढ़ःघर से बिना बताए गायब हुए बालक को पुलिस ने किया दस्तयाब

राजगढ़, 11 जून (हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घर से बिना बताए गायब हुए 15 वर्षीय बालक को महज 12 घंटेे में ब्यावरा क्षेत्र से दस्तयाब कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और प्रभावी कार्रवाई के लिए परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
थानाप्रभारी प्रवीण जाट ने बुधवार को बताया कि 10 जून को सुठालिया निवासी 15 वर्षीय बालक के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बीती शाम बालक बिना बताए घर से कहीं चला गया है, तलाशने पर नही मिला तो अज्ञात पर बहला- फुसलाकर ले जाने का संदेह जताया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकी संसाधनों के आधार पर बालक को ब्यावरा क्षेत्र से दस्तयाब किया। पूछताछ पर बालक ने किसी भी प्रकार की अनुचित घटना से इंकार किया। बालक के परिजनों ने पुलिस की तत्परता को लेकर आभार व्यक्त किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी प्रवीण जाट, एएसआई दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रआर.संदीप दांतरे, आर.जितेन्द्र भील सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक