राजगढ़ःगुमशुदा बालक को उज्जैन से किया दस्तयाब, नागरिकों ने पुलिस का किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःगुमशुदा बालक को उज्जैन से किया दस्तयाब, नागरिकों ने पुलिस का किया स्वागत


राजगढ़, 10 जून (हि.स.)। सारंगपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर से बिना बताए गायब हुए 16 वर्षीय बालक को महज 12 घंटे में उज्जैन रेल्वेस्टेशन से दस्तयाब किया। त्वरित कार्रवाई से प्रसन्न होकर समाज के लोगों ने मंगलवार को पुलिस टीम का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने मंगलवार को बताया कि 9 जून को बाबूलाल गुर्जर ने 16 वर्षीय के गुम होने की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में बालक को उज्जैन रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब किया। पूछताछ पर बालक ने बताया कि घर से बिना बताए वह उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गया था साथ ही उसके साथ कोई आपराधिक घटना नही हुई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिवार सहित समाज के लोगों में खुशी की लहर छा गई और उन्होंने पुलिस टीम का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एसआई दीपक परमार, आर.नवीन राजपूत, कमल गुर्जर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story