उज्जैन की निकिता पोरवाल बनी मिस इंडिया 2024, मिस वर्ल्ड में करेंगी 'इंडिया' को रिप्रेजेंट

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन की निकिता पोरवाल बनी मिस इंडिया 2024, मिस वर्ल्ड में करेंगी 'इंडिया' को रिप्रेजेंट




उज्जैन, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नई मिस इंडिया उज्जैन निवासी निकिता पोरवाल बनी मिस इंडिया 2024, कॉलोनी अरविंद नगर में गुजरा। पुराने शहर की गलियों में घूमना उन्हें पसंद है। उज्जैन में रहने के दौरान वह अक्सर गोपाल मंदिर क्षेत्र में जाती हैं। गेबी साहब हनुमान मंदिर में अक्सर पहुंचती हैं। उन्हें मिठाई बहुत पसंद है, लेकिन सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के कारण उन्हें इससे परहेज करना पड़ता है।

ख्यात अभिनेत्री एवं मिस वल्र्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी आदर्श हैं। मां राजकुमारी पोरवाल और पिता पेट्रो ऑइल व्यापारी अशोक पोरवाल ने उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद वडोदरा की सयाजी यूनिवॢसटी से उन्होंने परफार्मिंग आर्ट में बैचलर डिग्री हासिल की है। इसमें भी उनकी स्पेशलिटी ड्रामा रही है। महज 18 साल की उम्र में होस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली निकिता ने रंगमंच पर अपनी अदाकारी से सबको लुभाया है।उनके हुनर का कमाल संस्था रंग रेज कला संस्कार की रामलीला में खूब दिखाई दिया। सामाजिक न्याय परिसर में होने वाली रामलीला में वह मां सीता का किरदार निभाती रही हैं। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

विक्रमोत्सव में पेश किए नाटक श्रीकृष्ण में उन्होंने राधा की भूमिका निभाई थी और इसे भी दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया था। जानवरों के प्रति उनमें मदद का भाव है और इसे लेकर वह हमेशा काम करती है।निकिता ने ड्रामा भी लिखे हैं। इनमें 250 पेज की कृष्णलीला प्रमुख है। उन्होंने फिल्म चंबल पार में भी काम किया है। इसका प्रदर्शन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। उनके माता पिता अभी मुंबई में हैं। पिता अशोक पोरवाल ने बताया कि तीन भाई-बहनों में निकिता सबसे छोटी है। बड़ी बहन इंदौर में सीए हैं। भाई आईओसीएल में जॉब करता है। रंग रेज संस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा, सचिव शिरीष राजपुरोहित और कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा कहते हैं कि निकिता बेहद प्रतिभाशाली हैं। उसने संस्था के साथ उज्जैन का गौरव बढ़ाया है। हम सभी को उस पर नाज है। अमित रामलीला में लक्ष्मण और शिरीष भरत का किरदार निभाते हैं। वह कहते हैं कि हम चाहते हैं कि उसका सफर आगे बढ़े और वह मिस वल्र्ड बनकर अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story