जबलपुरः बदमाशों ने कार रुकवाकर परिवार को लूटा, पति-बेटे के सामने गर्भवती का गला घोटा
जबलपुर, 5 मई (हि.स.)। शहर के भोला नगर में शनिवार देर रात बदमाशों ने एक परिवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने अपने पति और बच्चे के साथ मायजा रही गर्भवती महिला की उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और मोबाइल, पर्स और गहने लेकर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पूरे शहर की नाकाबंदी कराई गई लेकिन बदमाशों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। महिला छह महीने की गर्भवती थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रेशमा चौधरी (28) का मायका शहर के मदर टेरेसा नगर में है। ससुराल बरेला इलाके के कजरवारा में है। पति शुभम चौधरी प्राइवेट नौकरी करते हैं। रेशमा शनिवार रात 11 बजे पति के साथ मायके जा रही थी। भोला नगर में बदमाश उनकी गाड़ी के सामने आ गए। पत्थर मारकर कार का शीशा फोड़ दिया। शुभम गाड़ी रोककर बाहर निकले तो बदमाशों ने घेरकर हमला कर दिया। शुभम वहीं बेहोश हो गए। इसके बाद बदमाश रेशमा का मंगलसूत्र, झुमके, नेकलेस खींचने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा और दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। लूट और हत्या के बाद आरोपी भाग निकले। करीब 20 मिनट बाद राहगीर वहां से गुजरे। उन्होंने शुभम को सड़क पर बेहोश पड़ा देखा। गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर रेशमा मृत पड़ी थी। डेढ़ साल का बच्चा वहीं बैठकर रो रहा था। सूचना पर माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार मौके पर पहुंचे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तीन टीमें गठित की हैं।
शुभम ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। बहुत दिन से रेशमा मायके आना चाहती थी, इसलिए शनिवार शाम 8 बजे हम घर से निकले। कंजरवारा से निकलने के बाद पाटबाबा मंदिर जाकर पूजा की। वहां से मदर टेरेसा नगर के लिए आगे बढ़े। भोला नगर के पास ब्रिज के नीचे हमला हो गया। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश दो मोबाइल, 10 हजार रुपए से भरा पर्स, मंगलसूत्र, झुमके लूटकर भागे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।