इंदौरः बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर किया चाकू से हमला, एफआरवी का चालक भी घायल

इंदौरः बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर किया चाकू से हमला, एफआरवी का चालक भी घायल
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर किया चाकू से हमला, एफआरवी का चालक भी घायल


इंदौर, 24 मई (हि.स)। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान एफआरवी के चालक को भी चाकू मारे। बताया जाता है कि एफआरवी वेन में सूचना के बाद पुलिसकर्मी यहां गश्त करते हुए पहुंचे थे। हमला करने वाले बदमाश संदिग्ध खड़े हुए दिखे। घायल अवस्था में दोनों पुलिसकर्मियो को बॉम्बे हॉस्पिटल भेजा गया है। सूचना के बाद यहां एडिशनल डीसीपी और अन्य अफसर भी पहुंचे।

एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि घटना कनाड़िया बायपास की है। यहां एफआरवी के चालक अनिल चौधरी और पुलिसकर्मी अनिल कश्यप पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों यहां पर डायल 100 की सूचना पर पहुंचे थे। तभी बदमाश सामने की तरफ से आए और एकाएक उन पर हमला कर भाग गए। दोनों ने हमले की सूचना कंट्रोल रूम पर दी। जब अफसर मौके पर पहुंचे तो उन्हें यहां पर एक पर्स मिला। इसमें सोनू परमार का फोटो ओर कुछ जानकारी मिली। अफसरों ने पर्स में से सोनू का फोटो घायल जवान और एफआरवी के चालक को दिखाए। उन्होंने सोनू की पहचान की और बताया कि इसके साथ एक अन्य लड़का भी था। इसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि बदमाश रात में सुनसान इलाके में बाइक लेकर खड़े थे। वहीं दूसरे के पास बैग था। उन्होंने पूछताछ की तो अचानक उन पर हमला कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story