पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से मिले मिर्ची बाबा, मुलाकात के निकाले जा रहे सियासी मायने

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से मिले मिर्ची बाबा, मुलाकात के निकाले जा रहे सियासी मायने
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से मिले मिर्ची बाबा, मुलाकात के निकाले जा रहे सियासी मायने


भोपाल, 4 मार्च (हि.स.)। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान से मिर्ची बाबा की चाय पर हुई चर्चा से सियासी बाजार गर्म है।

मिर्ची बाबा की पूर्व मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा धमाका होने की संभावना जताई जा रही है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि जो शिवराज सिंह चौहान मिर्ची बाबा से सियासी नफरत करते हुए उन्हें एक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार भी बनाया,वही आज उनके गले मिल रहें हैं। राजनीतिक समीक्षक शिवराज सिंह और मिर्ची बाबा की मुलाकात को महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

नरोत्तम से भी हो चुकी है मुलाकात

इसके पूर्व मिर्ची बाबा ने पूर्व गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर मुलाकात कर चुके हैं। यहां भी बंद कमरे में मिर्ची बाबा ने उनसे सियासी गुफ्तगू की थी। पहले नरोत्तम और फिर अब शिवराज सिंह से मिर्ची बाबा की इस मुलाकात को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story