आगरमालवाः पतंग लूटते समय कंरट लगने से नाबालिग की मौत, महिला झुलसी

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवाः पतंग लूटते समय कंरट लगने से नाबालिग की मौत, महिला झुलसी


आगरमालवा, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित अर्जुन नगर कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक 15 वर्ष की बालिका की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बालिका छत पर कटी हुई पतंग लूटने का प्रयास कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उसे बचाने की कोशिश में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किरण पिता कन्हैयालाल उम्र 15 वर्ष निवासी अर्जुन नगर कॉलोनी स्थित अपने घर की छत पर थी। उसने एक कटी हुई पतंग की डोर पकड़ी तथा पास से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे किरण को तेज करंट लगा। करंट लगने से वह छत पर गिर पड़ी और बुरी तरह झुलस गई। घटनास्थल के पास मौजूद 30 वर्षीय टीना पति मेहरबान ने किरण को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान टीना भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल टीना का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतिका के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story