ऊर्जा मंत्री तोमर शनिवार को ग्वालियर में करेंगे जन-सुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
ऊर्जा मंत्री तोमर शनिवार को ग्वालियर में करेंगे जन-सुनवाई


भोपाल, 9 अगस्त (हि.स.) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार, 10 अगस्त को आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए की जाने वाली जन-सुनवाई ग्वालियर नगर निगम के बिस्मिल भवन कांच मील स्थित जोन 5 के क्षेत्रीय कार्यालय पर करेंगे।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि मंत्री तोमर शनिवार को प्रात: 8.30 बजे से 12 बजे तक नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में जन-सुनवाई करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम व विद्युत वितरण कंपनी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस जन-सुनवाई में उपस्थित रहकर जन-समस्याओं का निराकरण करने एवं आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story