ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने घोसीपुरा क्षेत्र की बस्तियों में सघन भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने घोसीपुरा क्षेत्र की बस्तियों में सघन भ्रमण


- घोसीपुरा स्टेशन क्षेत्र में पुलिस गश्त लगाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश

भोपाल, 23 सितंबर (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार शाम को ग्वालियर के घोसीपुरा, श्रीविहार, मानस विहार, रामगढ़, डीआरपी लाइन के पीछे एवं घोसीपुरा से जुड़ी बस्तियों की गलियों में घूमकर वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि कहाँ सीवर लाइन ठीक होनी है, कहाँ सड़क बननी है और कहाँ पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं।

मंत्री तोमर ने सोमवार की शाम प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर एवं नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ घोसीपुरा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर भ्रमण किया और इन बस्तियों की बुनियादी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव से कहा कि इन बस्तियों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सड़क, सीवर लाइन व स्ट्रीट लाइट का काम कराएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि नई सड़क का निर्माण व नई सीवर लाइन की स्वीकृति मिलने का इंतजार न करें, उससे पहले तात्कालिक रूप से सड़कों के गड्ढे भरवाकर मरम्मत करें और पुरानी सीवर लाइनों को साफ कराकर सुचारू करें। इस काम में देरी न हो।

इससे पहले ऊर्ज मंत्री तोमर ने घोसीपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में क्षेत्रीय निवासियों की समस्यायें सुनीं। असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story