ग्वालियरः सागरताल को साफ-सुथरा करने के लिए क्षेत्रीय नागरिकों के साथ पहुंचे ऊर्जा मंत्री तोमर
- जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने में बढ़-चढ़कर सहयोग देने का किया आह्वान
ग्वालियर, 08 जून (हि.स.)। वर्षा जल सहेजने के लिये प्रदेश सरकार ने समाज के सहयोग से “जल गंगा संवर्धन अभियान” शुरू किया है। अपने क्षेत्र की जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने में क्षेत्रीय निवासी बढ़-चढ़कर सहयोग करें। यह आह्वान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया। मंत्री तोमर ने शनिवार को क्षेत्रीय निवासियों के साथ उपनगर ग्वालियर के सुप्रसिद्ध सागरताल सरोवर को साफ-सुथरा कर स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये श्रमदान किया।
ज्ञात हो कि सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल में 5 से 16 जून तक “जल गंगा संवर्धन अभियान” चलाया जा रहा है। अभियान के पुराने तालाब, बांध, नदी-नाले, कुँए-बावड़ी इत्यादि को साफ स्वच्छ कर जल संरक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों और आम जनों के साथ मिलकर सागरताल सरोवर की सफाई की।
मंत्री तोमर ने तस्सल लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण व नागरिकों के साथ सागरताल की गंदगी निकाली। साथ ही कहा कि पूर्णत: साफ-सुथरा होने तक सागरताल की साफ-सफाई का कार्य जारी रहे। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से इसमें सहयोग का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।