भोपालः मंत्री टेटवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण, जीएसपी का किया अवलोकन

भोपालः मंत्री टेटवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण, जीएसपी का किया अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः मंत्री टेटवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण, जीएसपी का किया अवलोकन


- पौधरोपण के साथ वृक्ष बनने तक देखभाल का संकल्प लें : मंत्री टेटवाल

भोपाल, 05 जून (हि.स.)। कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने बुधवार को भोपाल के निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क (जीएसपी) परिसर में संत शिरोमणि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि मानव के अस्तित्व के लिये पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है। सभी को इस दिवस पर न केवल पौधरोपण करना चाहिये, बल्कि पौधे की वृक्ष बनने तक सम्पूर्ण देखभाल का संकल्प भी लेना चाहिये।

सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार संजय गोयल, सीईओ एमपीएसएसडीईजीबी सोमेश मिश्रा एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमपीएसडीपी गौतम सिंह सहित उपस्थित सभी अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।

मंत्री टेटवाल ने निर्माणाधीन जीएसपी की प्रयोगशाला, मीटिंग हॉल और क्लास-रूम का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि हर हाल में तय समय अवधि में निर्माण कार्य पूरा किया जाये। इस संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त बच्चा बाहर निकलकर और लोगों को भी रोजगार देने वाला बने। उल्लेखनीय है कि विश्वस्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क में कई ट्रेड्स में बच्चों को आधुनिकतम मशीनों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जायेगी। एक जुलाई से यहाँ प्रशिक्षण प्रारंभ हो जायेगा। यहाँ कुल 9 ट्रेड्स में बच्चे ट्रेनिंग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story