ग्वालियरः मंत्री सिलावट ने अम्बेडकर पार्क पहुँचकर किया माल्यार्पण एवं वृक्षारोपण

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः मंत्री सिलावट ने अम्बेडकर पार्क पहुँचकर किया माल्यार्पण एवं वृक्षारोपण


ग्वालियर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को अम्बेडकर पार्क पहुँचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी उनके साथ माल्यार्पण किया।

जिले के प्रभारी मंत्री सिलावट शनिवार को प्रात: आठ बजे नगर निगम के फूलबाग स्थित अम्बेडकर उद्यान पहुँचे। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को दूध और जल से साफ कर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उद्यान में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया, मुन्नलाल गोयल सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में माल्यार्पण के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने नगर निगम आयुक्त से चर्चा कर कहा कि नगर निगम का अम्बेडकर पार्क बहुत ही बड़ा एवं अच्छा पार्क है। इसको और बेहतर बनाने की दिशा में भी सार्थक प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही शहर के सभी पार्कों में नियमित साफ-सफाई हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story