मप्रः नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने ओंकारेश्वर में किया फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का निरीक्षण
भोपाल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने गुरुवार को देश की महत्वाकांक्षी और पहले फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में निर्मित होने वाला फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट अनोखा भी है और ऐतिहासिक भी। यह प्रथम और देश के सबसे बड़े तथा विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट में से एक है।
मंत्री शुक्ला ने गुरुवार को ओंकारेश्वर पहुंचकर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में मध्य प्रदेश नये कीर्तिमान बनायेगा। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर की यह महत्वाकांक्षी परियोजना मध्यप्रदेश को विश्व-पटल पर नवाचार एवं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में स्थापित करेगा। ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का निर्माण विश्व को फ्लोटिंग सोलर परियोजना के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा।
मंत्री शुक्ला ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर की पूजा-अर्चना
मंत्री शुक्ला ने विश्व प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा भोलेनाथ से प्रदेश की जनता की सुख, समृद्धि, तरक्की एवं किसानों के कल्याण की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।