श्योपुरः वन मंत्री रावत ने 30 लाख रुपये लागत की दो सड़कों का किया भूमि-पूजन

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुरः वन मंत्री रावत ने 30 लाख रुपये लागत की दो सड़कों का किया भूमि-पूजन


भोपाल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने सोमवार को श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में ग्राम खाड़ी से गिलाई माता तथा सिलपुरा से थूवरनाला तक 30 लाख 92 हजार 426 रुपये लागत की दो सड़कों का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इन सड़कों की माँग लम्बे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। ये सड़कें क्षेत्र के विकास के लिये सहायक होंगी।

वन मंत्री रावत ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण तेन्दूपत्ता मद से अधोसंरचनात्मक विकास कार्य के तहत वन विभाग द्वारा करवाया जायेगा। भूमि-पूजन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों ने वन मंत्री रावत का स्वागत किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story