जबलपुर: जल भराव की सूचना पर घुटनों तक पानी मे पहुंचे मंत्री राकेश सिंह
जबलपुर, 27 जून (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को बरसते पानी में गढ़ा वार्ड की चंदननगर कॉलोनी के जलभराव वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर स्थानीय नागरिकों को जलभराव की स्थिति से फौरन राहत दिलाने और समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की और उनकी इस समस्या को स्थायी रूप से निराकृत करने का आश्वासन दिया।
लोक निर्माण मंत्री सिंह गुरुवार को गढ़ा वार्ड में रामलीला मैदान स्थित सामुदायिक भवन में स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के बाद इंदिरा गांधी वार्ड स्थित पचमठा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे। तभी उन्हें चंदन नगर कॉलोनी में जलभराव की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वे तत्काल वहाँ पहुँचे और घुटनों तक पानी में पैदल क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने प्रशासन को उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।