मप्र: मेहगांव में मंत्री राकेश शुक्ला ने की भव्य रामलीला मैदान बनाने की घोषणा
भोपाल/ ग्वालियर/ मेहगांव (भिंड), 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्री राम के विराजने पर मेहगांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने साधु जी सीताराम के जयकारे के बीच कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष और हमारे पूर्वजों के बलिदान के बाद अयोध्या में आज रामलला विराजमान हुए हैं। ग्वालियर,भिंड , भोपाल समेत संपूर्ण प्रदेश सहित देश में आज के दिन फूल मालाएं पताका घर-घर लगी है। शाम को दीप प्रज्वलित हो रहे हैं, पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है।
मंत्री शुक्ला ने सभी क्षेत्र वासियों, प्रदेश और देशवासियों को साधुवाद देते हुए कहा कि मेहगांव में जिस जगह यह भव्य कार्यक्रम हो रहा है। इसे अब रामलीला मैदान के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से इस मैदान पर हर वर्ष 22 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम हो सके। इस बाबत निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
मंत्री शुक्ला ने घोषणा करते हुए कहा कि मेहगांव के चौराहे पर 1008 पुरुषोत्तम दास महाराज पुत्तू बाबा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।पुत्तू बाबा का श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में काफी सक्रिय योगदान रहा है। कार्यक्रम के पहले मंत्री राकेश शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन करने के बाद मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे, मेरे राम आएंगे। भजन गाकर भक्त जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।