मप्रः भूतेश्वर मंदिर पहुंचे खाद्य मंत्री राजपूत, झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
- श्री रामलला के स्वागत में हर मंदिर, शहर, घर-आंगन हो साफ स्वच्छ: मंत्री राजपूत
भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को सागर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और परिसर में साफ-सफाई एवं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया है, जिसका असर पूरे देश सहित छोटे-छोटे गांव में भी दिख रहा है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसको लेकर हम सब अपने-अपने आसपास क्षेत्र के मंदिरों में भी साफ-सफाई करें, जिससे 22 जनवरी को रामलला के स्वागत में मंदिर, शहर, हर घर-आंगन साफ और स्वच्छ रहे।
उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हमें इस तरह मनाना है कि हर घर अयोध्या धाम बन जाए। उन्होंने शहरवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को सभी शहरवासी अपने घर में दीवाली जैसा उत्सव मनाएं। मंत्री राजपूत ने सीताराम रसोई में भोजन प्रसादी वितरण कर सभी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर नगर निगम महापौर संगीता तिवारी उपस्थित थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।