डिंडौरीः जनकल्याण पर्व की विकास प्रदर्शनी का मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया अवलोकन

WhatsApp Channel Join Now
डिंडौरीः जनकल्याण पर्व की विकास प्रदर्शनी का मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया अवलोकन


भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के तहत डिण्डोरी के आंनदम दीदी कैफ़े में लगायी गयी विकास प्रदर्शनी का रविवार को नगरीय विकास राज्यमंत्री एवं आवास एवं जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी एक वर्ष की उपलब्धि को परिलक्षित करती है।

प्रदर्शनी में केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के हितग्राहियो तक पहुंच, सुशासन के ओर बढ़ते कदम, प्रदेश में पर्यटन के बढ़ावा देती सुविधाओं, राजस्व प्रकरणों के समाधान में साइबर तहसील के योगदान, कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता आदि को प्रदर्शित किया गया है, जो विकास की ओर बढ़ते मध्य प्रदेश को बताता है। मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी सरकार की उपलब्धियों के साथ जनजागरूकता को बढ़ाती है,जिससे की योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी भी प्राप्त हो सके।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, जिला भाजपा अध्यक्ष अवध राज बिलैय्या, डिण्डोरी जनपद अध्यक्ष आशा धुर्वे, करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे, नरेंद्र राजपूत, पंकज टेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story