सतनाः राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सितपुरा की कन्या विद्यालय का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सतनाः राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सितपुरा की कन्या विद्यालय का किया निरीक्षण


सतना, 11 अप्रैल (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को अपने भ्रमण के दौरान रैगांव विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सितपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने पीएम श्री शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय में विद्यालय परिसर की स्वच्छता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों और छात्राओं से संवाद के माध्यम से शैक्षिक वातावरण की समीक्षा की।

राज्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को साफ स्वच्छ रखने का संदेश दिया। जिससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच और अनुशासन विकसित हो सके। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सितपुरा में विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story