श्रमिकों के कल्याण और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही सरकार : मंत्री पटेल

WhatsApp Channel Join Now
श्रमिकों के कल्याण और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही सरकार : मंत्री पटेल


- मंत्री पटेल ईएसआईसी क्षेत्रीय परिषद की 91वीं बैठक में हुए शामिल

भोपाल, 12 मार्च (हि.स.)। श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण और उनके स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आगामी समय में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मंत्री पटेल बुधवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की क्षेत्रीय परिषद की 91वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में बुधनी (नर्मदापुरम) तथा नेमावर में नई डिस्पेंसरी की स्थापना, जबलपुर में 100 बिस्तरों के आधुनिक अस्पताल की योजना, ईएसआई अस्पतालों में भर्ती रोगियों के बीमा संबंधी मुद्दे एवं अन्य आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story