भोपाल के टीटी नगर गुरुद्वारे पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल, गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों की शहादत को किया नमन

भोपाल के टीटी नगर गुरुद्वारे पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल, गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों की शहादत को किया नमन
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल के टीटी नगर गुरुद्वारे पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल, गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों की शहादत को किया नमन


भोपाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार सुबह भोपाल के टीटी नगर गुरुद्वारे पहुंचे। यहां उन्होंने वील बाल दिवस पर अपना मत्था टेका और गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों की शहादत पर नमन किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक दिन है। हमारी परंपरा में इससे बड़ी शहादत और कुर्बानी नहीं हो सकती है। कहा जाता है कि इतनी कम आयु में समझ नहीं होती लेकिन उसको झुठलाते हुए चार साहिबजादो ने जो वीरता और शहीदी का उदाहरण दिया, वो अविस्मरणीय है। पटेल ने कहा देश के सामने जो शताब्दियों से है उसे जो वाजिब सम्मान मिलना चाहिए, आने वाली पीढ़ी राष्ट्रधर्म इस श्रद्धा, पराक्रम का अनुगमन सम्मान करें, इस समर्पण को नमन प्रकट करें, ऐसा हम चाहते है। उन्होंने कहा कि मैंने वीर शहीदों को नमन किया। कैबिनेट में जाने से पहले मैंने मत्था टेका यह मेरा सौभाग्य है। शहादत का यह गर्व हम सबके मन में रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story