मप्रः पशुपालन मंत्री पटेल ने किया एमपीसीडीएफ कैलेण्डर-2024 का विमोचन

मप्रः पशुपालन मंत्री पटेल ने किया एमपीसीडीएफ कैलेण्डर-2024 का विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः पशुपालन मंत्री पटेल ने किया एमपीसीडीएफ कैलेण्डर-2024 का विमोचन


- एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल ने नए अंदाज में प्रकाशित कैलेण्डर में सांची दूध और दुग्ध उत्पादों को दर्शाया

भोपाल, 2 जनवरी (हि.स.)। पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन सिंह पटेल ने मंगलवार को अपेक्स बैंक गेस्ट हाउस में एमपीसीडीएफ कैलेण्डर-2024 का विमोचन किया। एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल ने नए अंदाज में प्रकाशित कैलेण्डर में सांची दूध और दुग्ध उत्पादों को दर्शाया है।

इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा, अपर सचिव अनुराग चौधरी, एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. सतीश कुमार एस और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ आर.के. मेहिया, सुभाष मिश्रा डीजीएम (विपणन), असीम निगम एजीएम (एम एण्ड पी), अजय शाह एजीएम (प्रभारी प्रशासन, क्रय, उद्यानिकी, विपणन), निकेत अग्रवाल- मेनेजर (प्रशासन), आई हुसैन, प्रबंधक (क्यूसी) एमपीसीडीएफ भोपाल मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर मंत्री पटेल का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story