राज्य मंत्री पटेल ने बजट को बताया भविष्यपरक और समावेशी, कहा- मप्र को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग करेगा प्रशस्त

WhatsApp Channel Join Now
राज्य मंत्री पटेल ने बजट को बताया भविष्यपरक और समावेशी, कहा- मप्र को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग करेगा प्रशस्त


भोपाल, 12 मार्च (हि.स.) । लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बुधवार को प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट को भविष्यपरक और समावेशी बताया है। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना, कृषि और उद्योग सहित सभी क्षेत्रों को समुचित प्राथमिकता दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर 23 हज़ार 535 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा। राज्य मंत्री पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वित्‍त मंत्री देवड़ा का आभार व्यक्त किया है।

पटेल ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए आयुष्मान भारत योजना में 2,039 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। ‘सीएम केयर योजना’ के तहत गंभीर बीमारियों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रदेश में 400 एमबीबीएस और 252 पीजी सीटों की वृद्धि से चिकित्सा शिक्षा को और सशक्त किया जा रहा है। ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ के तहत हर विधानसभा में हेलीपैड बनाए जाएंगे, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को बल मिलेगा। यह बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सशक्त नेतृत्व में मध्य प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story