मंत्री परमार बुधवार को आरजीपीवी में सृजन कार्यक्रम का करेंगे शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री परमार बुधवार को आरजीपीवी में सृजन कार्यक्रम का करेंगे शुभारम्भ


- सृजन की सूचना विवरणिका का करेंगे विमोचन

भोपाल, 11 मार्च (हि.स.) । उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार बुधवार 12 मार्च को इनोवेट एमपी मिशन के अंतर्गत सृजन (एसआरआईजेएएन) कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। मंत्री परमार सृजन कार्यक्रम की सूचना विवरणिका (इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर) का विमोचन भी करेंगे। यह शुभारम्भ कार्यक्रम भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अपराह्न 3 बजे आयोजित होगा।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री परमार के मार्गदर्शन में तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत सृजन कार्यक्रम का सूत्रपात किया गया है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल को इस कार्यक्रम की नोडल एजेंसी बनाया गया है। सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वर्त्तमान में संचालित पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विकसित किये गए नवीन प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है। यह कार्यक्रम उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को चिन्हित करने एवं उन्हें भविष्य में प्रोटोटाइप के रूप में विकसित करने के लिए पूर्ण सुविधा प्रदान करने का प्रयास है। सृजन कार्यक्रम, स्टार्ट-अप की स्थापना को भी प्रोत्साहित करेगा। सृजन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य, तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story