राज्य मंत्री कृष्णा गौर स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर में लगाया झाडू-पोछा
भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने रविवार को शिव शक्ति मंदिर, पंचवटी मार्केट, गोविंदपुरा में झाडू-पोछा लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के क्रम में गौर मंदिर में साफ-सफाई करने पहुंचीं।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौर ने कहा कि मंदिर और मंदिर प्रांगण को साफ-स्वच्छ रखना सभी श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंदिरों में नागरिकों के साथ साफ-सफाई के लिये वह स्वयं पहुंचेंगी। उन्होंने विधान सभा क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध किया कि हम हमारे मंदिरों के परिसरों को स्वच्छ बनाये रखें। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के साथ हम भोपाल नगर में मंदिरों को स्वच्छ और साफ रखेंगे। राज्य मंत्री गौर के साथ स्थानीय पार्षद नीरज सिंह, पार्षद श्रीमती अर्चना परमार और नागरिकों ने सफाई कार्य में हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।