राज्यमंत्री गौर ने अंकिता पाटकर को एमपीपीएससी में पहली रैंक पाने पर किया सम्मानित

राज्यमंत्री गौर ने अंकिता पाटकर को एमपीपीएससी में पहली रैंक पाने पर किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
राज्यमंत्री गौर ने अंकिता पाटकर को एमपीपीएससी में पहली रैंक पाने पर किया सम्मानित


भोपाल, 8 जून (हि.स.)। पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने शनिवार को अंकिता पाटकर को राज्य लोक सेवा परीक्षा में पहली रैंक पाने पर गुलदस्ता, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थी पाटकर ने राज्यमंत्री गौर के निवास कार्यालय पहुंचकर उनसे भेंट की।

राज्यमंत्री गौर ने पाटकर के राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने पर शुभकामनाएं दी। पाटकर ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार की पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग देने की योजना का लाभ प्राप्त कर परीक्षा की तैयारी की थी।

राज्यमंत्री गौर ने कहा कि अंकिता बिटिया ने यह उपलब्धि अर्जित कर समस्त नारी शक्ति के साथ ओबीसी वर्ग का भी मान बढ़ाया है। बिटिया ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित ओबीसी हॉस्टल में रहकर शासन की ओबीसी वर्ग के लिए चलाई जा रही योजना के माध्यम से अध्ययन कर यह उपलब्धि प्राप्त की है। अग्रिम भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रौशन करें ऐसी मंगलकामना है। इस अवसर पर अंकिता की उपलब्धि में योगदान देने वाले उनके शिक्षक चंद्रकांत शर्मा एवं सीएम पटेल सहित परिजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story